किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रतिनिधि
दिघलबैंक के गजेंद्र पब्लिक स्कूल तुलसिया के छात्रावास में पढ़ रहे बच्चे लगातार पांच वर्षों से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त कर रहे हैं। गजेंद्र पब्लिक स्कूल तुलसिया के निदेशक ने बताया कि छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों को अलग से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, नेतरहाट एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
जिसमें सभी शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावक का व्यापक सहयोग रहता है। स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस ड्राइवर रविशंकर प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार के सफल होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। खबर लिखने तक मिली जानकारी के अनुसार दिघलबैंक प्रखंड में निजी एवं सरकारी संस्थानों को लेकर कुल 7 बच्चों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
Post Views: 201