आरपीएफ जवानों ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आरपीएफ जवानों ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यात्री वेश में दोनों चोर 12506 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। लेकिन सादी वर्दी में प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे जवानों ने संदेह के आधार पर जब उन्हें दबोचने की कोशिश की तो वे जवानों के साथ ही भीड़ गये।

लेकिन पकड़े जाने पर चोरों ने जवानों को रुपयों का प्रलोभन भी दिया। रेलवे माल गोदाम के पास से गिरफ्तार बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के जागीरबस्ती निवासी फौजदार मोहम्मद पिता गफूर अहमद के पास से चोरी के दो मोबाइल के साथ साथ 29 हजार रुपये बरामद किए गए।

इसके साथ ही फौजदार के पास से बनारस से किशनगंज तक का रेल टिकट भी बरामद किया गया। जबकि एन एच छोर स्थित पार्किंग ऐरिया से गिरफ्ताऱ मोतीबाग करबला निवासी मो.सद्दाम पिता मो.अकरम के पास से चोरी की एक मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्ताऱ आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि अब चोर यात्री वेश में ट्रेन में सफर करते हैं और मौका मिलते ही सहयात्रियों का मोबाइल, लैपटॉप, पर्स आदि चोरी कर लेता है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए आरपीएफ हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन सफर के दौरान यात्रियों को भी सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे जवानों को चकमा देने के लिए दोनों चोर उल्टी दिशा में ट्रेन से उतर कर फरार हो रहा था। जिससे जवानों का शक गहरा गया और उन्हें दबोच लिया गया।

आरपीएफ जवानों ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!