किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को उपविकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता भाo प्राo सेo द्वारा प्रखंड कोचाधामन के ग्राम पंचायत कैरीवीरपुर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्मित माॅडल WPU का उद्घाटन किया गया। 1600 वर्ग मीटर में निर्मित उक्त WPU को उपविकास आयुक्त महोदय के निदेशानुसार अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रसंस्करण centre of Learning/Immersion centre के रूप मे विकसित किया जायेगा।
साथ ही ग्राम पंचायत कोचाधामन में निर्माण किये जा रहे WPU को इसी की तर्ज़ पर विकसित करने हेतु निदेश दिया गया। इस अवसर पर SLWM कार्य हेतु क्रय की गई E एवं P रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर Door to door कचरा उठाव की शुरुआत की गई।
उक्त WPU परिसर में DDC महोदय द्वारा वृक्षारोपण भी की गयी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय को अपने संबोधन के द्वारा स्वच्छता के विभिन्न आयामों को अपनाने तथा स्वच्छ एवं समृद्धि गाँव बनाने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर निदेशक,DRDA BDO,BC मुखिया एवं अन्य उपस्थित रहे।