किशनगंज /प्रतिनिधि
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।वही इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, योग कार्यक्रम प्रभारी आभास शाह, योग गुरु रविराज मौजूद थे ।

श्री जायसवाल ने इस अवसर पर कहा की योग में अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठ प्राप्त कर अपनी सांस्कृतिक विरासत को पूरे विश्व पटल के सामने लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया है।
वही उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वस्थ्य भारत और समृद्ध भारत हेतु जीवन में योग का अत्यधिक महत्व है ।उन्होंने निरोगी काया के लिए सभी से हर दिन योग करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में जिला मंत्री जयकिशन प्रसाद हरीकिशोर, ज्योति कुमार सोनू ,कौशल, शुभम ,संजीत रामदास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।