टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालिटोला सुन्दरबाड़ी मटियारी के 74 बासगीत पर्चाधारी परिवारों ने शनिवार को टेढ़ागाछ मुख्यालय में जाकर प्राप्त बासगीत पर्चा की जमीन की मांग को लेकर सीओ अजय चौधरी का घेराव कर लिया।इस दौरान लोगों ने बताया वे विगत दो वर्षों से कनकई नदी के कटाव की चपेट में आने से विस्थापित होकर किसी तरह गुजर बसर कर रहें है।इधर स्थानीय प्रसाशन द्वारा सभी 74 परिवारों को तीन तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा बनाकर दिया गया है।
जिसमें सभी बासगीत पर्चाधारियों को पुनर्वास के लिए अपनी जमीन पर जाना है,लेकिन टेढ़ागाछ सीओ द्वारा जिस जमीन का विस्थापित परिवारों को बासगीत पर्चा बनवाकर दिया गया है।उस जमीन पर किसी और का कब्जा है।जिसके कारण विस्थापित व कटाव पीड़ित बासगीत पर्चा धारियों को अबतक जमीन नहीं मिली है।पर्चाधारी लाभार्थियों ने घर बनाने के लिए बासगीत पर्चा में मिली जमीन की खोज कर रहें हैं लेकिन उन्हें उनकी जमीन नहीं मिल रही है।
पीड़ित परिवारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है।उनका कहना है कि जानबूझ कर उन्हें विवादित जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया है।जिसके कारण उन्हें अबतक जमीन नहीं मिली है और न ही अबतक अपना घर बना पा रहें हैं।उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें गुमराह कर इधर उधर सड़क व मदरसों एवं स्कूलों में रहने पर विवश कर रही है।इस बाबत पर्चा धारियों ने घंटों सीओ अजय चौधरी का घेराव कर जमीन की मांग करते रहे।वहीं प्रखंड प्रमुख कैसर रजा के समझाने बुझाने के बाद सभी विस्थापित परिवारों ने उनकी बात को माना और सीओ से बहुत जल्द जमीन देने की मांग की गई है।