किशनगंज :डब्लुपीयु भवन निर्माण को लेकर बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डब्लूपीयू भवन का निर्माण को लेकर शनिवार को बीडीओ गन्नोर पासवान स्थान का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्लूपीयू भवन निर्माण के लिए चिल्हनियां पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 में नवनिर्मित बाढ़ आपदा आश्रय भवन के नजदीक खाली जमीन का जायजा लिया गया है।बताया जा रहा है कि यह बिहार सरकार की जमीन है जो खाली पड़ा हुआ है।

यह जमीन डब्लूपीयू भवन के लिए चयन किया जा सकता है। बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि पंचायत में प्रति परिवार दो डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डब्लुपीयु का निर्माण को लेकर स्थल का जायजा लिया जा रहा है। स्वच्छता को लेकर कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए एक जगह कचरा इकट्ठा कर इससे जैविक खाद सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण होगा।

इस अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र मंडल ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले सफाई के लिए शौचालय निर्माण कराया है। जिससे आम जगह पर गंदगी न फैले, इसके साथ-साथ कचरा प्रबंधन के लिए कार्य प्रगति पर है। कचरा प्रबंधन से विभिन्न प्रकार के लाभ होने की उम्मीद है। हर जगह कूड़ा फेंकने से बचना है। इसके लिए सरकार के तरफ से प्रत्येक परिवार में कचरा प्रबंधन के लिए मुफ्त डस्टबिन वितरण किया जाना है।

किशनगंज :डब्लुपीयु भवन निर्माण को लेकर बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

error: Content is protected !!