किशनगंज /संवादाता
श्री राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगत सिंह प्रभात शाखा एवं लक्ष्मी बाई प्रभात शाखा के द्वारा शहर के हवाई अड्डा स्थित काली मंदिर में विधिवत पूजा पाठ की गई और प्रसाद के रूप में 151 लड्डू का भोग लगाकर पूरे गाँव मे महाप्रसाद वितरण किया गया और सभी को बधाई दी गई।मालूम हो कि कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवको एवं समाज के लोगो ने पूजा करने के बाद एक साथ बैठकर श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम को देखा और सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

जन्मभूमि पूजन होने से लोगों में बहुत उत्साह है एवं पूरे देश मे खुशहाली का माहौल है।लोगो का कहना है कि जब 14 साल का वनवास के बाद राम जी अपने घर लौटे थे तो हमलोगों ने दीवाली मनाई थी ये तो 500 साल का वनवास समाप्त कर घर लौटे हैं तो आज पूरे देश में नही पूरे विश्व मे राम भक्तो के द्वारा दीपोत्सव मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह देव दास जी(देबू दा), किशनगंज नगर के सह नगर कार्यवाह कौशल जी, नगर सह शारीरिक प्रमुख रीतिक जी, राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका बहन श्वेता दीदी , भगत सिंह प्रभात शाखा के शाखा कार्यवाह बिश्वजीत जी, शाखा पालक प्रदीप जी, हमारे अभिभावक गांगो पासवान, सहदेव पोद्दार जी ,उमेश पोद्दार जी, जगदीस पासवान जी ,गौरव , दीपक यादव , बिट्टू ,संजीत , दीपक , करण एवं शिवाजी प्रभात शाखा के स्वयंसेवक उपस्थित थे। बता दे की कार्यक्रम में फेस मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।