किशनगंज :टेढ़ागाछ में समय पर नहीं खुलता है विद्यालय,अभिभावकों ने की कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित नया प्राथमिक विद्यालय गच्छ बेलबड़ी आदिवासी हरिजन टोला में बुधवार को सवा आठ बजे तक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुँचे जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि विद्यालय संचालन का समय प्रातःकालीन साढ़े छह बजे से है।स्कूली बच्चों का विद्यालय में आना समय से शुरू हो जाता है।

अभिभावक भी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय के समय के अनुसार सुबह विद्यालय भेज देते हैं,लेकिन बच्चों के विद्यालय आने के घंटों बाद भी शिक्षक विद्यालय नहीं पहुँच रहें हैं। जबकि बच्चे विद्यालय में शिक्षकों के आने का इंतजार करते रहते हैं।विद्यालय कक्ष के बाहर बच्चे घंटों रहकर परेशान हो जाते हैं।

ज्ञात हो कि नया प्राथमिक विद्यालय आदिवासी हरिजन टोला में सुबह सवा आठ बजे तक ताला लटकती रही और बच्चे विद्यालय खुलने का इंतजार करता रहा।स्थानीय अभिभावकों ने बताया इस विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत हैं,लेकिन विद्यालय कभी भी समय से नहीं खुलता है।जबकि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय ही गरीब परिवार के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण शिक्षा का केंद्र है।यहाँ से प्रतिभाशाली बच्चों का भविष्य तय होता है।

बच्चों का शिक्षा का केंद्र समय से नहीं खुल रहा है।इसके लिए जिम्मेदार कौन है सवाल उठना लाजमी है।स्थानीय अभिभावक एवं ग्रामीणों में गुरुदेव हरिजन, उर्मिला देवी,सियावती देवी, गुलाबी देवी,रामानंद भारती, लक्ष्मी देवी, मुन्नी टूडू, सोनी देवी, दुखनी देवी आदि ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में समय पर नहीं खुलता है विद्यालय,अभिभावकों ने की कारवाई की मांग

error: Content is protected !!