किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार को किशनगंज प्रखंड अंतर्गत पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर खानकाह टोला के निकट ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है और दर्जनों लोग जख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम सदर अस्पताल किशनगंज पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिए और दुर्घटना में मृत अभिजीत बर्मन पिता सौखीचरण बर्मन एवं राहुल कुमार सिंह पिता कालू लाल सिंह का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
घायल लिपिका देवी ,शांति देवी, गौरी देवी ,माया देवी ,सुमन कुमारी ,सुबेश सिंह, सुलेखा देवी ,रीवा देवी, बसंती देवी ,पप्पी देवी, शंकर शर्मा, आनन्द शर्मा, उज्जवल बर्मन, विभा देवी ,ममता कुमारी ,रीभा देवी सहित अन्य जख्मियों का सदर अस्पताल किशनगंज में इलाज चल रहा है।ईलाज के संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने डाक्टरों से बात की।
मृतक एवं घायल सभी लोग पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर भगाल गांव के निवासी हैं।ये सभी लोग मकई का फसल तोड़ने महानंदा नदी के किनारे ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे जहां मोहम्मदपुर खानकाह टोला के निकट ट्रेक्टर ट्राली पलटने से ये दुर्घटना घटी। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने दुर्घटना पर अफसोस जाहिर किया और पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिए और हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।
पीड़ित परिवारों को श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार से एक एक लाख रुपए एवं परिवहन विभाग से पांच पांच लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान किया जायेगा। सदर अस्पताल में अंचलाधिकारी राहुल कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष किशनगंज सुमन कुमार सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि पिछला महफूज आलम भी परिजनों के साथ मौजूद थे।