किशनगंज :फुलवरिया बाजार में इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत फुलबरिया बाजार मे आमजनों ने की इफ्तार पार्टी। बाजार मे की गई इफ्तार पार्टी के माध्यम से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने एवं आपसी एकता को मजबूत बनाने का सन्देश दिया गया। इफ्तार पार्टी का आयोजन समाजसेवी सहजादा अंसारी द्वारा किया गया।

जिसमे इफ्तार के समय सभी लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया।बगल के मस्जिद मे मगरीब की अजान सुनकर लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर इफ्तार की। लोगों ने इफ्तार के माध्यम से मुल्क में अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी।

इफ्तार पार्टी में बाजार के सभी धर्मो के लोग शामिल हुए । समाजसेवी सहजादा अंसारी ने बताया कि इफ्तार देना सबाब का काम होता है। साथ ही इससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है।

manish123
Author: manish123

सबसे ज्यादा पड़ गई