दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज सीबीआई की टीम ने करीब 9 .30 घंटे तक पूछताछ किया।सीबीआई कार्यालय में घंटो चली पूछताछ के बाद वो कार्यालय से रवाना हो गए है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल से इन 9 घंटो में 56 सवाल पूछे गए ।पूछताछ के बाद सीबीआई कार्यालय से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर शराब घोटाले की बात से इंकार किया और केंद्र सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया ।
सीएम केजरीवाल ने कहा की हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नही है और जितने सवाल पूछे गए उसका जवाब मैंने दिया है ।उन्होंने कहा की शराब घोटाला नाम की कोई चीज नहीं है और यह सिर्फ गंदी राजनीति से प्रेरित है । श्री केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और हम ईमानदारी से कभी समझौता नहीं करेंगे। बता दे की शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में पहले से बंद है और अब सीबीआई का शिकंजा अरविंद केजरीवाल पर भी कस चुका है ।देखने वाली बात होगी की आगे यह मामला और क्या मोड़ लेता है ।