किशनगंज :मध्य विद्यालय मोहरमारी में बाल सांसद और मीना मंच का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहरमारी में बाल सांसद और मीना मंच का गठन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संदीप ठाकुर को बाल सांसद का प्रधानमंत्री एवं करीना कुमारी को उप प्रधानमंत्री चुना गया।

जबकि जबकि मीना मंत्री के रूप में पंचामी कुमारी और नवाज आलम को सूरक्षा मंत्री बनाया गया। जबकि विद्यालय के कई अन्य छात्र छात्राओं को भी बाल सांसद और मीना मंच में जगह दी गई है और उसे भी शिक्षा व अन्य मंत्री बनाया गया है।

वहीं सभी मंत्रियों को प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उसे उनके दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षक शमीम अख्तर,शिक्षक जमील अख्तर शिक्षिका आरती कुमारी शिक्षिका सोमा साह इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज :मध्य विद्यालय मोहरमारी में बाल सांसद और मीना मंच का किया गया गठन

error: Content is protected !!