किशनगंज :बेलुआ रामगंज सड़क पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत, एक घायल,परिजनों में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलुआ रामगंज प्रधानमंत्री सड़क स्थित गुआबाबाड़ी के समीप सड़क हादसे में एक चालीस वर्षीय मजदूर की मौत ट्रैक्टर पलटने से हो गई है। मृत मजदूर की पहचान बुधु हसदा (40) निवासी बुधरा पंचायत वार्ड संख्या दो गांव धोबीडांगा थाना पोठिया के रूप में हुई है। पोठिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर बुधु हसदा की हुई अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह सड़क हादसा शुक्रवार को रात तकरीबन नो बजे गुआबाबाड़ी के निकट उस समय हुई जब बुधु हसदा मजदूरी कर एक खाली ट्रैक्टर पर घर लौट रहें थे। जिसमें चालक सहित तीन मजदूर ट्रैक्टर पर सवार था। इसी क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे बुधु की मौत मौके पर ही घटना स्थल पर हो गई। जबकि एक अन्य ब्यक्ति घायल हो गया है। अपने घर के ही निकट पति बुधु हसदा की सड़क हादसे में हुई मौत की खबर से मृतक की पत्नी बिट्टी मुर्मू अचेत होकर गिर पड़ी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीँ देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया दिया गया।

किशनगंज :बेलुआ रामगंज सड़क पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत, एक घायल,परिजनों में मातम

error: Content is protected !!