कुपोषण से बचाने हेतु चलाई जाएगी जागरूकता अभियान
किशनगंज /प्रतिनिधि
पोषण आधारित जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के 6 सदस्यीय टीम को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर पोषण अभियान जागरूकता के लिए रवाना किया। मौके पर एडीएम अनुज कुमार, डीएलएओ संदीप कुमार,डीपीआरओ रंजीत कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्वेताँक लाल, डीपीओ/आईसीडीएस सुमन सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, प्रभारी महिला विकास निगम शशि,आईसीडीएस और जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी सुशील झा,मनोज कुमार हरी झा समेत आम जन उपस्थित रहे।
डीएम ने बताया कि पोषण पखवारा अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम 3 अप्रैल तक चलाए जा रहे है।इस बार का थीम मोटा अनाज है। विशेष कर धात्री महिलाएं,नवजात बच्चे और प्री स्कूल के बच्चो को कुपोषण से बचाने हेतु जन जागरूकता चलाया जा रहा है। मालूम हो की देशवा के करअ उपकार हो,पोषण अभियान चलाके गीत के बोल पर पोषण पखवारा 2023 के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा आज किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत अंतर्गत ढेकसरा और कैलाश चौक तथा नगर क्षेत्र के मोतीबाग में लोगों को जागरूक किया गया।
विदित हो कि श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश के आलोक में जिला के सभी प्रखंडों में पोषण आधारित जन जागरूकता के लिए लागातार नुक्कड़ नाटक का आयोजन 3 अप्रैल तक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के समय गांवों में काफी संख्या में भीड़ लगी हुई थी और कार्यक्रम का शुरूआत हुआ। वही रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न स्थलों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पोषण पखवारा के बारे में लोगों जागरूक किया जायेगा ।
।