जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम श्रीकांत शास्त्री से की मुलाकात, नेपाली हाथियों से बचाव हेतु उपाय सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा मांगपत्र 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री  से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा। श्री आलम ने कहा की नेपाल से आए हाथियों के झुंड से दिघलबैंक, ठाकुरगंज एवं टेढ़ागाछ प्रखंडों के नेपाल सीमा से सटे गांवों में लगातार जान माल एवं खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।अब तक हाथियों के हमले में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है,कई दर्जन घरों को तबाह किया जा चुका है और सैकड़ों एकड़ मक्का एवं गेहूं की फसलों को नष्ट किया जा चुका है। हाथियों के आंतक से ग्रामीण रात जग्गा कर रहे हैं।

श्री आलम ने बताया की  इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज ने बताया कि वन विभाग से मिलकर आवश्यक पहल कर एक डिवाइस लगाया जायेगा। पूर्व में इस प्रकार का डिवाइस दिघलबैंक प्रखंड के धनतोला पंचायत में स्थापित किया गया है, जहां अब हाथियों का प्रवेश रूक गया है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने हाथियों के हमले में मृतक के आश्रितों , किसानों के फसलों एवं घरों को हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान दिलवाने हेतु उचित पहल करने का आग्रह किया है। 

वही श्री आलम ने कहा की किशनगंज प्रखंड अंतर्गत मौजा बरारो,थाना नंबर 80,खाता नंबर 26,खेसरा 49,रकबा 2.22एकड़  मो एहसानुल हक की नीजि जमीन पर आदिवासियों द्वारा कब्जा किए जाने के कारण वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज से अविलंब उक्त जमीन को आदिवासियों के अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराने का आग्रह किया है। महानन्दा बेसीन फेज -2के तेहत महानन्दा नदी,रतवा एवं नागर नदी के दोनों किनारों पर बनने वाले 199.5 किलोमीटर  तटबंध के एलाइनमेंट के अन्दर बहुत सारे गांवों के पड़ जाने के कारण उक्त गांवों के बरसात में जलमग्न होने का खतरा है।इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज से उचित पहल करने का आग्रह किया है।इसके अतिरिक्त DB 50 रहमातपारा शाहनगरा 44 किलोमीटर पथ निर्माण विभाग की सड़क का नामांकन मरहूम सांसद मौलाना असरारूल हक कास्मी  के नाम पर करने हेतु पथ निर्माण विभाग को फिर से प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है। साथ ही महानन्दा नदी के खरखरी भेरभेरी घाट पर पुल निर्माण का जो प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है उस पर आगे उचित पहल करने का आग्रह किया है। जिला पदाधिकारी ने उक्त सभी मामलों में उचित पहल करने का भरोसा दिलाया है।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने डीएम श्रीकांत शास्त्री से की मुलाकात, नेपाली हाथियों से बचाव हेतु उपाय सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा मांगपत्र 

error: Content is protected !!