सरकारी स्कूल के बच्चो को “प्रथम” संस्था करवा रही है ऑनलाइन क्लास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी

कोविड-19 के कारण पूरा देश लॉक डाउन के हालात से जूझ रहा है। एक ओर दुकान और ऑफिस बंद होने से लोग परेशान हैं वहीं स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण बच्चों को पढ़ाई का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अप्रैल माह में नए सेशन की शुरुआत होती है। बच्चे नये कक्षा में जाने के कारण नई किताब और कॉपी मिलने से खुश होते हैं। परंतु कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को पिछले 2 महीने से बंद रखा गया है और आने वाले कुछ दिन अभी और बंद रहने की संभावना है। ऐसे में निजी विद्यालय द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने की शुरुआत की गई है बच्चों को व्हाट्सएप एवं वीडियो कॉलिंग के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। परंतु सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों बच्चे अभी पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं। सरकारी स्कूल के बच्चों को ऐसे मुश्किल घड़ी में पढ़ाने का जिम्मा “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” द्वारा उठाया गया है। “प्रथम” द्वारा जिला के सभी प्रखंडों के 30 गांव के 1215 बच्चों को व्हाट्सएप, टेबलेट के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। “प्रथम” के जिला समन्वयक रितेश कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों को अब मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जा रहा है साथ ही सवाल जवाब भी किया जा रहा है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा वर्ग 3 से वर्ग 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षा देने की सार्थक पहल की गई है ।और इसमें बच्चों को जोड़ने के लिए फाउंडेशन द्वारा अभिभावकों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चे जुड़कर लाभ उठा सकें और सरकारी स्कूल के बच्चे भी लॉक डाउन में भी शिक्षा से वंचित ना रहे सके।

सरकारी स्कूल के बच्चो को “प्रथम” संस्था करवा रही है ऑनलाइन क्लास