किशनगंज /सागर चन्द्रा
देवीचौक चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक लीटर देशी शराब के साथ ई रिक्शा सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब ई रिक्शा चालक के सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था।
घटना के बाद टीम ने ई रिक्शा को जप्त कर लिया और कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के कौआभिट्टा निवासी मो.कादिर पिता इस्माइल व मो. मुख्तार पिता आसिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Views: 171