मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास ,गंभीर रूप से घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इंटर हाई स्कूल के निकट अप लाइन पर किलोमीटर संख्या 87/6 के निकट घटित घटना के बाद लगभग एक घंटे तक घायल रेलवे लाइन किनारे ही पड़़ा रहा। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और रेल थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए।

लेकिन किसी ने उसे अस्पताल भेजने की जहमत नहीं उठाई। खून से लथपथ घायल रेलवे लाइन किनारे कराहता रहा। लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे। अंततः उसकी दर्दनाक स्थिति को देख कर कुछ युवाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।सदर अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन ने उसकी पहचान टाउन थाना क्षेत्र के छगलिया गांव निवासी सुल्तान पिता असगर अली के रूप में की।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुल्तान काफी देर से रेलवे लाइन किनारे बैठा था और मोबाइल से किसी से जोर जोर से बात कर रहा था। कुछ देर बाद उसने अपनी मोबाइल फेंक दी और अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गया।

मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास ,गंभीर रूप से घायल

error: Content is protected !!