किशनगंज :मंजुला देवी हत्या के मामले में टेढ़ागाछ थाना में प्राथमिकी दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/ किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित आमबाड़ी से सुहिया जाने वाली सड़क पर एक महिला का शव शनिवार को मिला था।पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका मंजुला देवी की हत्या उनके पेट में चाकू घोंप कर की गई है।

फिरभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।इस मामले में जाँच चल रही है।मृतका के पिता कन्हैया मंडल के फर्द बयान पर इस मामले में टेढ़ागाछ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या कर किसी ने शव को आमबाड़ी से पश्चिम सुहिया हाट से पुरब पक्की सड़क पर फेंक दिया है।मृतका के पास से मिली सभी सामानों की जब्ती सूची बना ली गयी है।सभी साक्ष्य व उनके पिता के बयान के अनुसार पुलिस जाँच में जुटी हुई है।अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :मंजुला देवी हत्या के मामले में टेढ़ागाछ थाना में प्राथमिकी दर्ज

error: Content is protected !!