टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज जिला पदाधिकारी द्वारा कुवाड़ी में आयोजित जिला प्रसाशन आप के द्वार में बालिका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टेढ़ागाछ के वार्डन के विरुद्ध होस्टल में रह रहे बच्चियों के अभिभावकों द्वारा मनमानी का आरोप लगाया गया था।आवेदन में अभिभावकों ने कहा है कि बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार वार्डन के द्वारा नहीं कि जा रहा है।उन्होंने वार्डन के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।
रविवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर सीओ अजय चौधरी एवं सीडीपीओ बबीता कुमारी ने टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि मटियारी पंचायत के बैसा टोली के कुछ बच्चों के अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की थी, कि बच्चों को सही समय पर भोजन नहीं दिया जाता है विरोध करने पर बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है।
इस दौरान सीओ अजय चौधरी, सीडीपीओ बबीता कुमारी ने बताया कि जांच में अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोप कुछ हद तक सही प्रतीत होता है।सीओ अजय चौधरी ने बताया कि होस्टल में रह रहे बच्चों से पूछताछ की गई है।साक्ष्य के आधार पर जांच प्रतिवेदन बनाकर अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा जाएगा।