किशनगंज /विजय कुमार साह
भारत नेपाल सीमा स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भोरहा पंचायत के हरिहरपुर गांव में शनिवार की रात्रि में एसएसबी 12 वी बटालियन के जवानों द्वारा ग्रामीणों को जागरुक एवं देश के प्रति निष्ठा भाव को और भी मजबूत बनाने हेतू सैनिक व शेरशाह जैसी देशभक्ति फिल्मे दिखाई गई । कार्यक्रम में मुख्य रुप से असिस्टेंट कमानडेंट सतपौल शर्मा, सब इन्सपेक्टर शेर सिंह,एएसआई दिलीप कुमार मंडल तथा अन्य जवानों के साथ साथ ग्रामीण ग शामिल थे।
कार्यक्रम को देखने व सुनने के लिये लगभग 300 से भी ज्यादा की संख्या ग्रामिण उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमानडेंट सतपौल शर्मा ने लोगों से नशे से दुरी बनाने, बेटी बचाओ आन्दोलन,साफ-सफाई अभियान आदि को समाज मे पूर्ण रुप से लागु करवाने की बात कही। ग्रामीणों ने भी एसएसबी के द्वारा किये गये कार्यक्रम की सराहना की।