एक महिला का शव सड़क पर मिला, हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/ किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित आमबाड़ी से सुहिया जाने वाली सड़क पर एक महिला का शव शनिवार को मिला है।शव मिलने की खबर सुनकर देखने वालों की ताँता लग गई।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।शव आमबाड़ी से पश्चिम सुहिया हाट से पुरब पक्की सड़क पर मिली है।शनिवार की सुबह किसी राहगीरों ने महिला की शव को देखकर इसकी खबर गाँव में दी।शव मिलने की खबर सुनते ही परिजनों ने वहाँ पहुंचकर शव की पहचान मंजुला देवी (35) के रूप में की है।

मृतका के पिता का नाम कन्हैया मंडल है।वह चिल्हनियाँ पंचायत के ठौआ पाड़ा वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है।बताया जाता है कि मृतका मंजुला देवी का विवाह मालद्वार थाना पलासी के रहने वाले एक युवक परमानन्द मंडल के साथ हुआ था,उनसे उनके 4 बच्चें भी है। मृतका के पति परमानंद मंडल विगत दिनों से कमाने बाहर गया हुआ है। परिजनों ने बताया मंजुला देवी फिलहाल मायके में रह रही थी।

उन्होंने बताया मृतका शुक्रवार को घर से गाँव में ही शादी समारोह में गयी थी।जो देर रात तक घर नहीं आई तो उसकी खोजबीन की जा रही थी।परिजनों ने बताया किसी ने मंजुला देवी की हत्या कर सड़क पर लाकर फेंक दिया होगा। वह आत्म हत्या नहीं कर सकती है। इधर टेढ़ागाछ पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।

टेढ़ागाछ थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की जांच चल रही है।मृतका परिजनों में शोक संताप व्याप्त है समाचार प्रेषण तक किसी की बयान पर मामला दर्ज नहीं की गयी है। पुलिस मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्डम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।इधर मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक महिला का शव सड़क पर मिला, हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!