पूर्वोत्तर में खिला बीजेपी का कमल,जमकर मनाया गया जश्न 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों यथा त्रिपुरा,नागालैंड,मेघालय में हुए विधान सभा चुनावों के मतों की गिनती आज हुई ।चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। मालूम हो की त्रिपुरा के 60 में से 59  सीटों पर चुनाव करवाए गए थे जिसमे बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 33 सीट पर जीत हासिल हुआ है। जबकि लेफ्ट को 14 और टीएमसी को 13 सीट पर जीत हासिल हुई है ।त्रिपुरा में बीजेपी दूसरी बार सरकार बनाने वाली है ।

वही नागालैंड में भी बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है।नागालैंड में भाजपा को 37,एनपीएफ 2,कांग्रेस 0,अन्य को 21 सीट मिले हैं।जबकि मेघालय में बीजेपी को 2,एनपीपी 26,कांग्रेस 5,टीएमसी 5 और अन्य को 21 सीट मिले है।हालाकि मेघालय में बीजेपी को 2 ही सीट मिले है लेकिन बताया जा रहा है की एनपीपी के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी । तीन राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओ ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को दिया है।

पूर्वोत्तर में खिला बीजेपी का कमल,जमकर मनाया गया जश्न 

error: Content is protected !!