किशनगंज /पोठिया/इरफान
धुमनिया के कच्ची सड़क से बालू ठीकेदार का ट्रकों की हो रहीं आवाजाही के कारण उड़ रही धूल से ग्रामीणों के घरों में धूल का परत जम गया है। लोग घरों में बैठकर भोजन तक नहीं कर पा रहे हैं। जिसे लेकर पोठिया प्रखंड के रायपुर पांचायत के धूमनिया गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बालू ठीकेदार ओर जिला खनन पदाधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कच्ची सड़क के समीप सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कर विरोध जताते हुए जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश से समस्या से निजाद दिलाये जाने का गुहार लगाया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया यह मेरे कार्य क्षेत्र से बहार है। सम्वन्धित सीओ तथा थाना से मामला जुड़ा है। जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज किशनगंज सड़क स्थित पोठिया प्रखंड के रायपुर के धुमानिया वर्मा टोला से दो
किमी लम्बी ग्रामीण कच्ची सड़क यह जो धुमानिया गांव तक जाती है। ग्रामीण रामनजर वर्मा, अनिल वर्मा, बिनोद महोतो, जगदीश प्रसाद,अशोक कुमार सहा,काशी नाथ महतो,सिया राम महतो,राश बिहारी वर्मा,विशनदयाल आदि दर्जनो लोगों ने बताया कि यह कच्ची सड़क से दिनरात बालू ठीकेदार का दर्जनो ट्रक बालू लेने डोंक नदी घाट पर जाती है। जिससे सड़क का मिट्टी भरी धूल धुमानिया तथा धुमानिया वर्मा टोला के घरों में चला जाता है। घरों के छप्परों में धूल का परत जमा हो गया है। लोग घरों में बैठ कर भोजन तक नहीं कर सके रहे हैं। भोजन के थाली धूल से पट जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत जिला खनन पदाधिकारी को की गई। उन्होंने अस्वाशन भी दिया था। लेकिन किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने तमाम समस्याओं की ओर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित करवाई की की मांग की है।