किशनगंज /सागर चन्द्रा
हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी कन्नौज निवासी कुलदीप सिंह पिता शमशेर सिंह के रूप में की गई है। मृतक यूपी से मक्का लेने के लिए ट्रक लेकर ठाकुरगंज आया था। रीगल फैक्ट्री के समीप ट्रक पीछे करने के दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार के संपर्क में गया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे फौरन ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके पैत्रिक निवास भेजने की तैयारी की जा रही है।
Post Views: 143