सुपौल /सोनू कुमार भगत
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के बलजोड़ा वार्ड नं0-02-में अज्ञात अपराधियों ने रात्रि समय सोए अवस्था में एक वृद्ध महिला को गोली मारकर हत्या कर दी ।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।
गोली कांड घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर SDPO विपिन कुमार, और थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतिका की बेटी सोनी देवी ने बताया की बीते रात करीब डेढ़ बजे उनकी मां को गोली मारी गई।हालाकि गोली क्यों मारी गई और किसने मारी इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही गई।
वही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।मृत महिला मीरा देवी,पति कमलेश्वरी यादव,उम्र करीब -60-वर्ष बलजोड़ा वार्ड नं-02-की रहने वाली बताई गई।
परिजनों ने बताया की रात्रि समय अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों के द्वारा आनन-फानन त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ0 उमेश कुमार मंडल,ने उसे मृत घोषित कर दिया। SDPO विपिन कुमार, ने बताया की पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है और बहुत जल्द हीं अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।