निर्माणधीन डीपीआरसी भवन का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा किशनगंज में निर्माणाधीन जिला पंचायत संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया है। साथ में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिषद श्री अनुज कुमार भी उपस्थित रहे।
डीएम ने निरीक्षण के क्रम में मॉडल प्राक्कलन का अवलोकन किया। निर्माण के संबंध में जानकारी सीईओ, जिप से लिया गया है। डीपीआरसी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा गया ।


मुख्य रूप से जिला स्तर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भविष्य में आयोजित होने वाले बैठको के लिए निर्माणाधीन भवन में व्यवस्था को देखा गया है। मौके पर संबंधित अभियंता मौजूद रहे।


गौरतलब हो कि पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत राज के कार्यालय /अन्य पंचायती राज व्यवस्था के निमित डीपीआरसी भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। किशनगंज में प्रताप मध्य विद्यालय के निकट भवन निर्माणाधीन है।

निर्माणधीन डीपीआरसी भवन का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!