किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। टेउसा ईंट भट्ठा के समीप से सालकी टेंगरमाड़ी निवासी ऐकराम हक और शिवम शर्मा को एक बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर बीआर 37 जे 8722 नंबर की हीरो एच एफ बाइक को जप्त कर लिया गया।
जबकि बालूचुक्का के समीप से मोतीबाग निवासी पलटू साह और इस्लामपुर निवासी अंकुर साह को 750 एम एल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर बीआर 37 एम 4401 नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक को जप्त किया गया। वहीं टेउसा के निकट से काशीबाड़ी मंझौक निवासी अकतर अली और ठौआपाड़ा निवासी आजाद आलम को एक बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर बीआर 37 क्यू 7262 नंबर की होंडा साइन बाइक को जप्त किया गया।
जबकि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चौरासी गांव के निकट जुरैल बहादुरगंज निवासी हासीम अख्तर को 180 एम एल के एक टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर बीआर 37 एल 8875 नंबर की हीरो ग्लैमर बाइक को जप्त कर लिया गया। वहीं ठाकुरगंज निचान बस्ती से बेलबाड़ी निवासी अधिक लाल सिंह को तीन लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।