एसएसबी जवानों ने तस्करी की नियत से कंटेनर में ले जाए जा रहे 25 मवेशी को किया जब्त,चार तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मवेशी तस्करो के खिलाफ एसएसबी कर रही है लगातार कारवाई,तस्करो में मचा हड़कंप

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के मवेशियों से लदे कंटेनर को जप्त किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर टाउन थाना पुलिस की मदद से की गई कार्रवाई में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी ने जप्त 25 मवेशी और तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। जहां आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी की गुप्त सूचना के बाद एसएसबी अधिकारी और जवानों ने फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर टाउन थाना पुलिस की मदद से वाहन जांच तेज कर दिया। इसी दौरान दालकोला की दिशा से तेजरफ्तार आ रहे यूपी 21 सीएन 5693 नंबर की कंटेनर को रोका गया।

जांच के दौरान कंटेनर में क्रुरतापुर्वक भर कर रखे 25 मवेशियों को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान कंटेनर चालक मवेशियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और ना ही वैध कागजात प्रस्तुत किया। नतीजतन चालक सहित तीन अन्य सवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसबी जवानों ने तस्करी की नियत से कंटेनर में ले जाए जा रहे 25 मवेशी को किया जब्त,चार तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!