किशनगंज :लॉक डाउन में फर्राटा मार रहे मोटर साइकिल सवारों पर प्रशासन हुई सख्त । सैकड़ों लोगों का कटा चालान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/अब्दुल करीम

लॉक डाउन का उलंघन कर किशनगंज में बेवजह मोटरसाइकिल में घूम रहे लोगों पर चला प्रशासन का डंडा ।मालूम हो कि प्रशासन ने सैकड़ों मोटरसाइकिल का काटा चालान । 

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ।राज्य सरकार ने कोरोना का चेन तोड़ने के लिए कुछ शर्तों के साथ पूरे बिहार को लॉक डाउन किया  है।जिसमें बगैर अनुमति के मोटर साईकल चलाना ,लॉक डाउन का उलंघन माना जायेगा,लेकिन किशनगंज जिले में लोग लॉक डाउन के नियमों को धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे ।लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर शहर में मोटरसाइकिल पर फर्राटा मार आराम से घूम रहे थे।वैसे लोगों पर प्रशासन ने लगाम लगाने के सख्ती शुरू कर दी है और सैकड़ों लोगो का चालान काटा गया है ।

शहर के गांधी चौक पर एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एवं एसडीपीओ अनवर जावेद ने पुलिस बल के साथ सैकड़ों गाड़ियों का चालान काटा।एसडीएम ने बताया कि शहर में ई रिक्शा परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है,ई रिक्शा का इस्तेमाल लोग तभी कर सकते है जब कोई अति आवश्यक कार्य हो।

किशनगंज :लॉक डाउन में फर्राटा मार रहे मोटर साइकिल सवारों पर प्रशासन हुई सख्त । सैकड़ों लोगों का कटा चालान