किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ परियोजना कार्यालय में सभी सेविका-सहायिकाओ ने विभिन्न मांगो के समर्थन में शुक्रवार को धरना दिया ।मालूम हो कि 21 सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार में सभी सेविका एवं सहायिका संगठन लगातार प्रदर्शन कर रही है उसी क्रम में प्रखंड की दर्जनों सेविका और सहायिका ने धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान कर्मियो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
प्रदर्शन में शामिल सेविकाओं ने कहा की सरकार द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है और हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है ।अध्यक्ष फरजाना कौसर ने कहा की नियमित वेतन मान सहित अन्य 21 सूत्री मांगो को लेकर राज्य संगठन के निर्देश पर धरना दिया जा रहा है ।वही उन्होंने कहा की यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नही होती है तो संगठन के लोग आगे और बड़े आंदोलन की तरफ रुख कर सकते हैं।
धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष फरजाना कौसर,महासचिव जीनत परवीन,
जिला अध्यक्ष गौसिया परवीन,मीडिया प्रभारी गुंजा बेगम,मोनी साहा, पूनम देवी, नूर बानो, विमला देवी,पहाड़ी लाल हरिजन,मुन्नी देवी, सीता देवी, आमिर खातून सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।