पार्टी में जारी कलह को लेकर दिया बड़ा बयान .. कहा पार्टी को पटरी पर लाने की कर रहा हूं कोशिश
कटिहार / रितेश रंजन
बिहार की राजनीति इन दिनों जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के इर्द गिर्द घूम रही है।उपेंद्र कुशवाहा बिहार की राजनीति के केंद्र बिंदु बने हुए हुए ।सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू नेताओ के ऊपर वो लगातार निशाना साध रहे है ।वही गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कटिहार पहुंचे जहा वो आचार संहिता उलंघन के एक मामले में कोर्ट में पेश हुए ।
श्री कुशवाहा ने बताया की मामले में कोई साक्ष्य नहीं था और उन्हें बरी कर दिया गया है।वही जदयू में नाराजगी और चल रहे बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा की नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है पार्टी में, पार्टी को पटरी पर लाने की कोशिश है मेरी और इसी कोशिश का अर्थ लोग अपने हिसाब से लगाते हैं ।
श्री कुशवाहा ने कहा की जो लोग अपने हिसाब से अर्थ लगाते हैं उनकी अपनी मर्जी, मुझको तो लगता है मेरी ड्यूटी है इस पार्टी को बचाना है। वही आगामी 20 फरवरी को पटना में आहूत चिंतन बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा की बिहार के सभी कार्यकर्ता चिंतित हैं इस बात को लेकर कि पार्टी कैसे बचेगी जिसके बाद बैठक का निर्णय लिया गया है।बैठक में पार्टी को बचाने के लिए विचार विमर्श किया जायेगा और रणनीति तय की जाएगी ।