जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को सौंपा मांग पत्र, बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज पटना विद्युत भवन में North Bihar Power Distribution Co Ltd के प्रबंध निदेशक श्री प्रभाकर से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा। प्रबंध निदेशक ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

मालूम हो कि 08 दिसम्बर 2016 किशनगंज जिले में डीआरडीए सभागार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में तत्कालीन विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी,पाटकोई कला,तेघरिया,मजगमा एवं बगलबारी पंचायतों में अनियमित विद्युत आपूर्ति का मामला उठाया था।

बैठक में ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन बिजली विभाग के प्रधान सचिव श्री परत्य अमृत को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में डेरामारी में पीएसएस निर्माण की राज्य योजना से स्वीकृति मिली और टेंडर भी हुआ। परंतु भू अर्जन की समस्या के कारण अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

इस संबंध में प्रबंध निदेशक ने बताया कि जल्द सारी दिक्कतों को दूर कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वहीं पूर्णियां जिले के बैसा प्रखंड के चंदवार पंचायत के हरिया खाल एवं धुसमल पंचायत के कदम खाड़ी आदिवासी टोलों में अभी तक बिजली नहीं पहुंचने की जानकारी प्रबंध निदेशक को दी। पिछले दिनों जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने उक्त गांवों का दौरा कर उर्जा मंत्री, विद्युत अधीक्षण अभियंता पूर्णियां एंव कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति पूर्णियां ईस्ट को लिखित जानकारी दी थी।

एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का 10 फ़रवरी को समाधान यात्रा के क्रम में पूर्णियां जिले का दौरा है, उससे पहले ही कल दिनांक 08 फरवरी को उर्जा विभाग बैठक में इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा। साथ ही किशनगंज जिले में पूर्व में Lumino कम्पनी द्वारा कृषि फीडर में लगाए गए जले हुए टरान्सफार्मर को अविलंब बदलने की मांग की।जिसपर प्रबंध निदेशक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को सौंपा मांग पत्र, बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग

error: Content is protected !!