किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 500 एम एल के चार केन बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर टीम को चेकिंग करता देखकर चौपाल बस्ती बहादुरगंज निवासी लक्की कुमार मंडल आईटीआई के समीप लूप रोड से फरार होने लगा।
लेकिन टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान बीआर 37 एए 6075 नंबर की पल्सर बाइक से बीयर बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर बाइक जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 155