किशनगंज /प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में आज किशनगंज पहुंचे ।सीएम ने किशनगंज में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया ।सीएम के दौरे को लेकर जिले वासी सहित जनप्रतिनिधि काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान महागठबंधन के सांसद,विधायक ,मंत्री और नेता मौजूद थे ।नेताओ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंप कर उसके निराकरण की मांग की ।ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम ने सीएम को अपने विधान सभा क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा है ।
श्री आलम ने मुख्य रूप से खारुदह हाट को पोठिया प्रखंड के खडखड़ी घाट को जोड़ने हेतु महानंदा नदी पर पुल निर्माण के साथ साथ कुल 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। श्री आलम ने बताया की खड़खड़ी घाट पर पुल निर्माण एक ज्वलंत मुद्दा है और पुल निर्माण से क्षेत्र के हजारों की आबादी को इसका लाभ मिलेगा वही उन्होंने ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में पावरग्रिड के निर्माण,एएमयू शाखा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ साथ क्षेत्र में जारी कटाव की समस्याओं और सड़को के चौड़ीकरण की मांग सीएम से की ।
श्री आलम ने बताया की सीएम ने मांगपत्र पर संज्ञान लेते हुए कारवाई का भरोसा दिया है ।वही राजद विधायक अंजार नईमी,कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन,सचेतक इजहार अस्फी, सांसद डॉ जावेद आजाद के द्वारा भी मांग पत्र सौप कर क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया।