किशनगंज /प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के क्रम में किशनगंज पहुंचे ।उनके आगमन पर शहर के साथ साथ उनके भ्रमण स्थलों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। मालूम हों की मुख्यमंत्री जिन मार्गो से गुजरने वाले थे उन मार्गो पर बेरिकेटिंग की गई थी ।वही सभी चौक चौराहे पर सुरक्षा बलो के जवान तैनात किए गए थे। सीएम के दौरे को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में दिखा ।
कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और जांच के बाद ही लोगो को प्रवेश करने दिया जा रहा था। गौरतलब हो की पूर्व में ही जिला प्रशासन के द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया था ।जिसमे उन मार्गो के बंद होने की जानकारी साझा की गई थी जिन मार्गो से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने वाला था।
सीएम के दौरे को लेकर बहादुरगंज किशनगंज मुख्यमार्ग में निजी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी जिसकी वजह से सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखा ।मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों पर लोग मुख्यमंत्री की एक झलक देखने के लिए इंतजार करते दिखे। सीएम के दौरे को लेकर जिल प्रशासन के द्वारा इंटर परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए बस की व्यवस्था की गई थी ।सीएम के पटना रवाना होने के बाद अधिकारियो ने राहत की सांस ली।