अररिया :श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ जैन मंदिर की पुनः प्रतिष्ठा का 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ जैन मंदिर की पुनः प्रतिष्ठा का 35वां वार्षिकोत्सव शनिवार 4 फरवरी तिथि माघ शुक्ल 14 को इसके अनुयायियों द्वारा भव्य रुप से काफी उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सदर रोड पटेल चौक स्थित ऐतिहासिक जिनालय दादाबाड़ी को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था।


श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में विराजित मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ एवं अन्य प्रतिमाओं का जलाभिषेक एवं श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना एवं भक्तांबर पाठ का जाप किया गया। जिनालय के शिखरजी पर श्री मांगीलाल मूलचंद गोलछा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर अनुयायियों द्वारा एक शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमें पालकी में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की अष्ट धातु की प्रतिमा को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। गाजे-बाजे के साथ निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं युवक युवतियां एवं बच्चे शामिल थे जिनके हाथों में जैन धर्म के आदर्शों एवं सिद्धांतों के बैनर थे जैन धर्म एवं पार्श्वनाथ प्रभु की जय जय कार करते हुए यह शोभायात्रा स्टेशन चौक ,एस के रोड गुढ़ियारी रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड का भ्रमण करते हुए वापस दादाबाड़ी पहुंचा।

मार्ग में जगह जगह अनुयायियों द्वारा भगवान की प्रतिमा की पूजा आरती की गई। वही विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा जुलूस का स्वागत करते हुए बोतलबंद पानी, चॉकलेट, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किया गया। शोभा यात्रा के जिनालय पहुंचने पर सहकर्मी वात्सल्य आयोजित किया गया तथा रात में प्रभु दर्शन आरती एवं भजनों का कार्यक्रम हुआ।

जुलूस में विधायक विद्यासागर केसरी मुख्य पार्षद वीणा देवी उप मुख्य पार्षद नूतन देवी वार्ड पार्षद बुलबुल यादव, अशोक फुलवरिया, गणेश गुप्ता के साथ मूलचंद गोलछा, राजू गोलछा ,विशाल गोलछा, धीरेंद्र दुगड, सुमन डागा ,दीपक समदरिया, कमल दुगड ,हेमंत चंडालिया, गौरव नाहटा, गौरव लुनिया ,निर्मल सेठिया, जय कुमार अग्रवाल, आदर्श गोयल ,निशांत गोयल, आशीष गोलछा, आलोक जैन ,संतोष बेगवानी, विकास जैन, आकाश गोठी ,पीयूष डागा ,मुकेश बोथरा ,हर्ष बैद ,संजीव महनोत, अनूप बोथरा ,कमल बैद ,पंकज नाहटा, कुसुम भंसाली, समता दुगड ,राजश्री बैद ,प्रभा सेठिया, नीलम बोथरा ,संगीता गोलछा इत्यादि मौजूद रहे

अररिया :श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ जैन मंदिर की पुनः प्रतिष्ठा का 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

error: Content is protected !!