देश सहित पूरे विश्व के आंकड़े ।
राजेश दुबे
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है ।हर घंटे संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है ।मालूम हो कि पूरे विश्व में इस महामारी की चपेट में खबर लिखने तक 45,26,850 लाख लोग चपेट में आ चुके है । जबकि 303405 लोगो की मौत हो चुकी है ।भारत की बात करे तो अभी तक 81970 लोग संक्रमित पाए गए है और अभी तक 2649 लोगो की इस महामारी से मौत हो चुकी है जबकि 27920 लोग ठीक हुए है वहीं कुल सक्रिय मामले 51401 है जिनका उपचार देश के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है ।बिहार में आंकड़ा 1000 को छूने वाला है ।पूरी दुनिया में इस बीमारी का अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं किया जा सका है ।अमरीकी राष्ट्रपति ट्रप की माने तो साल के अंत तक इसका वैक्सीन तैयार किया जा सकता है ।वहीं अमरीका ने चीन से सभी संबंधों को तोड़ने कि बात कही है ।मालूम ही कि अमरीका लगातार इस बीमारी का जिम्मेवार चीन को मान रहा है ।भारत के प्रधान मंत्री ने “दो गज की दूरी है जरूरी “का जो मंत्र दिया है उसका पालन अत्यंत आवश्यक है जब तक इस बीमारी का कोई उपचार नहीं निकल जाता ।न्यूज लेमनचूस भी आप से आग्रह करता है कि अपने घरों में ही रहे और विशेष सावधानी बरते ।