जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निधन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जदयू के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन हो गया है.उनकी बेटी सुहासिनी ने इस खबर की पुष्टि की है। मालूम हो कि 75 साल की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली है। बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन से राजनेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।उनका जन्म 1 जुलाई 1947 को नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश में हुआ था। वे तीन राज्यों से लोक सभा के लिए चुने गए और केंद्र में मंत्री रहे। श्री यादव जेडीयू के अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक भी रहे थे ।

बता दे की गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है ।गौरतलब हो की सीएम नीतीश कुमार से हुए मतभेद के बाद उन्होंने जेडीयू से नाता तोड लिया था और हाल के दिनों में वो आरजेडी के करीब थे।

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निधन

error: Content is protected !!