देश/डेस्क
भारतीय वायु सेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है ।मालूम हो कि फ्रांस से 5 राफेल विमान को लेकर वायु सेना के जाबाज पायलट उड़ान भर चुके है ।ये विमान 29 जुलाई को भारत पहुचेंगे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्रांस से राफेल लेकर उड़ान भरी जा चुकी है ।भारतीय वायु सेना में राफेल के शामिल होने के बाद वायु सेना की ताकत में भारी वृद्धि होने वाली है ।
राफेल की मारक क्षमता अतुलनीय है और दुश्मन के घर में घुस कर उसके ठिकानों को नेस्तनाबूत कर सकता है ।चीन से जारी विवाद और पाकिस्तान द्वारा हर दिन किए जा रहे सीज फायर उलंघन के बीच राफेल के आने की बात सुन कर रक्षा विशेषज्ञ और भारतीय वायु सेना के जवानों में उत्साह है ।रक्षा विशेषज्ञ इसे ऐतिहासिक क्षण बता रहे है ।मालूम हो कि फ्रांस के बाद आबूधाबी में कुछ समय के ठहराव के बाद राफेल अंबाला एयर बेस पर उतरेगा ।