देश :24 घंटो में लगभग 50 हजार नए कोरोना के मामले मिले 708 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

सोमवार को स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में  पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,931 मामले और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।

जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है । जिसमें 4,85,114 सक्रिय मामले है वहीं  9,17,568 ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 32,771 हो गई है ।

आईसीएमआर के मुताबिक 26 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,68,06,803 है, जिसमें 5,15,472 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।

[the_ad id="71031"]

देश :24 घंटो में लगभग 50 हजार नए कोरोना के मामले मिले 708 की हुई मौत

error: Content is protected !!