BiharNews:भूत पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्रा की कल मनाई जाएगी पुण्य तिथि, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा होंगे मुख्य अतिथि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर/बलुआ। सुपौल।सोनू कुमार भगत/अनुज भाष्कर…

भारत सरकार के भूत पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्र की 49 वी पुण्यतिथि मंगलवार को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी । इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है । समाधि स्थल परिसर में रंगाई -पोताई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । समाधि स्थल के बाहर बेरिकेटिंग , चापाकल , सोचालय , दरी ,शामियाना ,कुर्शी आदि की व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। हालांकि कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्य मे जुटे हुए थे।

वहीं वीरपुर नगर निगम की और से सफाई कर्मचारी भी सफाई अभियान में लगे हुए थे।उधर त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने सोमवार को विधि व्यवस्था को लेकर बलुआ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष स्व० मिश्र के पैतृक गाँव बलुआ बाजार में उनके पुण्यतिथि को लेकर राजकीय समारोह आयोजित की जाती है ।जिसमें राज्य सरकार के मंत्री सहित जिले के कई अधिकारी क्रम में शामिल होते हैं और जिले से पुलिस बल की भी तैनाती की जाती है ।

जल संसाधन मंत्री होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –

03 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली राजकीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुपौल के प्रभारी सह राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शिरकत करेंगे । उक्त बात की जानकारी त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हशन ने मीडया कर्मी को दी । उन्होंने बताया कि मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना राज्य सरकार की और से जारी कर दिया गया है ।

BiharNews:भूत पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्रा की कल मनाई जाएगी पुण्य तिथि, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा होंगे मुख्य अतिथि

error: Content is protected !!