सुपौल :सोहटा के कॉलोनी में पौधा रोपण कर पर्यावरण आंदोलन के सदस्यों ने मनाया नव वर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर। सुपौल। सोनू कुमार भगत


नव वर्ष के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी सह ट्रीमेन रामप्रकाश रवि व पर्यावरण संरक्षण आंदोलन के सदस्यों द्वारा शिव मंदिर कॉलोनी सोहटा में पौधारोपण किया गया। जबकि नए साल के मौके पर कॉलोनी मन्दिर में पूजा करने आये 151 शिव भक्तों के बीच कटहल, अमरूद, बेल, नीम समेत अन्य फलदार एवं औषधीय पौधों का वितरण कर विश्व शांति हेतू पर्यावरण संरक्षण आंदोलन के सदस्यों ने प्रार्थना किया ।

इसके साथ ही पर्यावरण सांसद श्री रवि अपने पंचायत डहरिया के कई स्थानों पर भी पौधारोपण कर सभी ग्राम वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पंचायत को स्वच्छ एवं भरा भरा बनाने हेतु उपस्थित ग्रामवासियों से नम्र निवेदन किया। मौके पर उपस्थित डहरिया पंचायत के मुखिया संजीत चौधरी द्वारा बच्चों के बीच टाफी का वितरण किया गया।

मुखिया श्री चौधरी ने भी पंचायत वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि केवल वर्ष बदला है हमारी चुनौतियां एवं समस्या नहीं बदली है। हमें मिलकर पंचायत सहित देश को स्वच्छ, सुन्दर एवं समृद्ध बनाने हेतू कार्य करना होगा। कहा कि वैश्विक हित के उद्देश्य से निश्वार्थ पौधा रोपण कार्य में हम सभी मिलकर श्री रवि के कार्यों में योगदान दें। जिससे संसार को ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात मिल सके। मौके पर नागमणि पाण्डे, संजय कुमार, मुकेश कुमार , मोहित कुमार आदि थे।

सुपौल :सोहटा के कॉलोनी में पौधा रोपण कर पर्यावरण आंदोलन के सदस्यों ने मनाया नव वर्ष

error: Content is protected !!