किशनगंज:जमीन विवाद में भतीजों ने चाचा को पीट पीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुट्टी गांव में उपजा भूमि विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। इस दौरान भतीजों ने लाठी डंडे से पीटकर चाचा मुस्ताक अली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुस्ताक को पिटता देखकर जब परिवार के अन्य सदस्य उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई कर दी।

घटना में शाहिस्ता बेगम भी घायल हो गई। जबकि अन्य तीन लोगों को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।

किशनगंज:जमीन विवाद में भतीजों ने चाचा को पीट पीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!