बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम मन की बात का आयोजन सभी शक्ति केंद्र और बूथ पर किया गया। बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत ने बताया कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भारतीय जनता पार्टी ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया है ।

इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कई मंडलों में खेलकूद प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए ।मालूम हो की सुशांत गोप जिला अध्यक्ष एवं अंकित कौशिक युवा मोर्चा अध्यक्ष ने धरमगंज सरस्वती मंदिर क्लब प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं दर्जनों युवाओं के बीच वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की गई।

वही नगर अध्यक्ष कुमार विशाल के नेतृत्व में नेपाल गढ़ कॉलोनी क्लब प्रांगण में वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस मौके पर जय किशन प्रसाद कुशवाहा अधिवक्ता जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ,पंकज कुमार साहा उर्फ मानू, लखबीर कौर, लता मोदी , हरि किशोर साह ,  कला संस्कृति मंच के जिला संयोजक शंकर दास , अरुण यादव , संदीप सोनार ,  मो अमजद , बलबीर सिंह कृष्ण कुमार , नगर मंडल किशनगंज महामंत्री अरविंद मंडल , माणिक पाल , राजू कुमार , प्रांजन शर्मा , संतोष दास , सेफाली दास , पोम्पी साहा, ओमीनाला दास  सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन