किशनगंज : जीबीएम स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,नवनिर्वाचित चेयरमैन इंद्रदेव पासवान के हाथो बच्चे हुए पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को जी 0 बी 0 एम 0 स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन किशनगंज, श्री इंद्र देव पासवान, विद्यालय निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह तथा योग गुरु श्री रवि राज जी उपस्थित थे। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अंजन कुमार तथा श्री ललन तिवारी कार्यक्रम को शोभित कर रहे थे।

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण से बच्चों का मार्गदर्शन किया और बताया की वह विद्यालय को नगरपरिषद द्वारा सभी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छ रहने का निर्देश दिया और स्वच्छता का महत्व बताया।माननीय चेयरमैन सर ने बच्चों को बताया की विद्यालय का नाम गौतम बुद्ध के नाम पर है, इसलिए सभी बच्चों को बुद्ध के बताए आदर्शों पर चलना चाहिए। योगगुरु ने बताया की खेल मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं दूसरी ओर श्री लल्लन तिवारी ने अपने मनमोहक स्वर से बच्चों को मोहित करते हुए अपने गीतों द्वारा बच्चों में उत्साह भरा। संपूर्ण कार्यक्रम के बाद बच्चों की खेलकूद की प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। जिसमें वर्ग नर्सरी से प्रथम तक के बच्चों के लिए टॉफी रेस, शूज रेस, जलेबी रेस तथा स्पून बैलेंस रेस का फाइनल मैच कराया गया।


वही वर्ग द्वितीय से पंचम तक के छात्र-छात्राओं के बीच 100 मीटर रेस ,सेक रेस ,फ्रॉग रेस ,बैलेंस रेस का फाइनल मैच संपन्न हुआ।


वर्ग षष्ठम से दशम तक के छात्रों के बीच 200 मीटर रेस ,बैलेंस रेस ,बिंदी रेस ,स्लो साइकिल रेस,सेक रेस तथा सुई धागा रेस का फाइनल आकर्षण का केंद्र रहा।
सभी कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर, थ्री लेग रेस तथा बैलेंस रेस का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिक्षकों के बीच स्लो साइकिल रेस तथा म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने आनंद उठाया।


संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक श्री अतुल कुमार रोशन के देखरेख में संपन्न हुआ। सभी उपस्थित शिक्षक अमित कुमार दत्ता ,गुलाम जिलानी ,के 0डी0 ठाकुर, के 0 एन 0झा, मुकेश कुमार, साहेब आलम अंसारी, आभा झा, लीला गुहा, सुनीता कुमारी ,सीमा परवीन ,आराध्या शाह के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

किशनगंज : जीबीएम स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,नवनिर्वाचित चेयरमैन इंद्रदेव पासवान के हाथो बच्चे हुए पुरस्कृत