मानवीय रिश्ता हुआ शर्मसार ! शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में मानवीय रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रिश्ते के मौसेरे भाई व बहन के देवर ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फांस कर उसे शादी करने का सब्जबाग दिखाया और दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को झांसे में रखकर उसके नाम पर बंधन बैंक से 30 हजार रुपये कर्ज भी ले लिया।

इस बीच पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर वह इंसाफ की गुहार लगाने टेढ़ागाछ थाना पहुंच गई।

जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 68/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।

मानवीय रिश्ता हुआ शर्मसार ! शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस