जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने जामिया हमदर्द (Deemed to be a University)के Vice Chancellor Prof Md Afshar Alam एवं डिप्टी रेजिस्टरार सरफराज अहसन से उनके कार्यालय में मिलकर एएमयू किशनगंज सेंटर सहित सीमांचल के शैक्षणिक हालात पर लंबी चर्चा की।

श्री आलम ने कहा कि प्रो मो अफशार आलम सीमांचल के किशनगंज जिले से ताल्लुक रखने वाले पहले वाईस चांसलर हैं। प्रो मो अफशार आलम एक बहुत ही नेक दिल बड़े शिक्षाविद् हैं,जो हमेशा सीमांचल के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने पर चिंतित हैं और शैक्षणिक पिछड़ापन दूर करने के लिए हमेशा प्रयास करते हैं। उन्होंने एएमयू किशनगंज सेंटर सहित अन्य शैक्षणिक समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है।साथ में दानिश अनवर एवं इंतखाब नईमी मौजूद रहे।
Post Views: 130