किशनगंज :भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /कोचाधामन /सरफराज

अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मोहनमारी, किशनगंज में चार दिवसीय 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। यज्ञ के प्रथम दिन हजारों की संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकाला। यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ भारत माता की जय, गायत्री माता की जय और हम बदलेंगे युग बदलेगा के जय घोष के साथ महानंदा नदी में जल भरा और जनकल्याण की भावना से ओत प्रोत विश्व वसुधा के कल्याण की कामना करते हुए सभी लोग यज्ञ स्थल तक पहुंचे। बता दे की आगामी 27 दिसंबर तक यज्ञ चलेगा ।

यज्ञ के संचालन के लिए गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज हरिद्वार, उत्तराखंड से पांच सदस्य टोली यज्ञ स्थल पहुंच चुके है। टोली नायक श्री राजकुमार भ्रीमु ने कहा की गुरु का ज्ञान जीवन की असली पूंजी बने जिसके सहारे सभी व्यक्ति भ्रम और दुखों से दूर हो इसी उद्देश्य से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मोहन मारी के स्थानीय मुखिया श्री शाहबाज आलम का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रूप से मिला और उन्होंने हर संभव सहयोग दिया है।

यज्ञ में गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा ने मंत्रोच्चार कर कलश यात्रा की शुरुआत की। यज्ञ में ट्रस्टी सुदामा राय, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गौरी देवी और वीणा देवी, वरिष्ठ सदस्य हेमचरण सिंह, विजय सिंह, उप मुखिया रवि कुमार, डॉ विष्णु, हरिश्चंद्र सिंह, राकेश कुमार, ललितेंद्र भारतीय, मंच संचालक कमलेश कुमार सहित मोहन मारी के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

किशनगंज :भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ