
किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के निमित बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता सुशांत गोप ने की , मुख्य वक्ता के रूप में मनोज सिंह जिला प्रभारी और प्रफुल रंजन बर्मा मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की आगामी लोकसभा चुनावों से पहले संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए वर्ष के अंतिम माह के अंतिम रविवार को मन की बात को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला महामंत्री तरुण सिंह, मनीष सिन्हा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार, प्रमोद सिन्हा, पंकज सहा, खोशी देवी, नवीन झा, मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली सिंह, अंकित कौशिक, लखबीर कोर , फारूक, विजय रंजन
प्रवक्ता जयकिशन प्रसाद,आईटी संजोयजक कारण साह,मंडल अध्यक्ष कुमार विशाल,धनंजय, दरप लाल, गौरव, अरविंद मंडल , हरिकिशोर, मनोज मजूमदार, लता मोदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।